बमोरी: धरनावद थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग किशोरी को गुजरात के भुज जिले से खोज निकाला
Bamori, Guna | Dec 1, 2025 दिनांक 23 जुलाई 2025 को धरनावदा थाने पर एक पिता द्वारा अपनी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी के दिनांक 19 जुलाई 2025 से लापता होने की सूचना दी गई थी । जिस पर से धरनावदा थाने में अपराध क्रमांक 170/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण कायम कर पुलिस द्वारा किशोरी की तलाश प्रारंभ की ऑपरेशन मुस्कान के दौरान अपहृत नाबालिगों की दस्तयाबी के लिए धरनावदा थाना पुलिस ने अपने |