करैरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कालीपहाड़ी की गौशाला में करीब 30 गौवंश बंद थे जो भूख प्यास से तड़प रहे। लेकिन उनके चारे और पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी । स्थानीय लोगों के अनुसार गोवंश लगभग 15 दिनों तक भूखे-प्यासे है जिसके चलते तीन गोवंशों की हालत गंभीर हो गई और वे जमीन पर तड़पते पाए गए।गौशाला में बंद गौवंशों को चारा,पानी,छाया कुछ नहीं था देख रेख भी नहीं थी