मानसी प्रखंड के छोटी बलहा स्थित संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट सभागार में गायत्री शक्तिपीठ मस्तीचक सारण द्वारा आँख जांच शिविर बुधवार 3:00 बजे को लगाया गया। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के खगड़िया जिला पर्यवेक्षक मयंक कुमार सुमन, डॉक्टर त्रिलोकी साह, सहायक नितीश कुमार के टीम ने छोटी बलहा, सैदपुर सहित कई जगहों से आये दर्जनों मरीजों का जांच व इलाज किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष