गोहद: गोहद के सौरा गांव में युवक की संदिग्ध मौत, गुस्साए परिजनों ने बेहट रोड पर लगाया जाम
Gohad, Bhind | Sep 14, 2025 गोहद अनुभाग के अंतर्गत सौरा गांव में शनिवार को 2 पक्षो में विवाद हो गया था।जिस पर पुलिस ने क्राॅस मामला दर्ज कर लिया था।उसी रात युवक रामवीर गुर्जर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।घटना से गुस्साए परिजनों ने दूसरे पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर बेहट रोड पर रविवार को जाम कर दिया।जो रात लगभग 9 बजे तक लगा हुआ है। पुलिस समझने का प्रयास कर रही है।