भोरे: भोरे विधानसभा क्षेत्र: माले नेता की गिरफ्तारी से गरमाई सियासत, समर्थकों ने कहा- चुनाव के समय ही क्यों?
भोरे विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक भूचाल देखा जा रहा है। माले समर्थित महागठबंधन प्रत्याशी जितेंद्र पासवान की नामांकन के दौरान हुई गिरफ्तारी से सियासत गरमा गई है। समर्थकों का कहना था की चुनाव के वक्त ही क्यों गिरफ्तारी की गई। अगर गिरफ्तार करना था तो पहले भी किया जा सकता था। समर्थकों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में आकर यह कार्रवाई की गई है।