बज्जू: बज्जू में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वरलाल डूडी को श्रद्धांजलि दी गई, कृषि मंडी में कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे
Bajju, Bikaner | Oct 14, 2025 बज्जू में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिवंगत रामेश्वरलाल डूडी के निधन पर अनाज मंडी बज्जू में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। बज्जू सरपंच कैप्टन मोहनलाल गोदारा ने कहा कि रामेश्वर डूडी पूरे राजस्थान के जननेता थे। देहात कांग्रेस के सचिव गोपीराम गोदारा ने कहा कि डूडी स्पष्टवादी और मृदुभाषी स्वभाव के नेता थे। लोगों भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।