कामडारा: FCI गोदाम कामडारा से ग्रीन कार्डधारकों के लिए अनाज का आवंटन हुआ, बुधवार से वितरण शुरू
Kamdara, Gumla | Oct 14, 2025 कामडारा प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम मे आज मंगलवार को ग्रीन कार्डधारी लाभूको के बीच वितरण किये जानेवाली अनाज का आवंटन सभी पीडीएस दुकानदारों के बीच कर दी गई।इसकी जानकारी एजीएम प्रदीप लकड़ा ने दी।वहीं श्री लकड़ा ने सभी राशनकार्ड लाभूको से अपील किया है कि अपने पंचायत मुख्यालय पर लगी शिविर मे जाकर आयुष्मान कार्ड अवश्य रुप से बनवा लें।