ओसियां: चेराई में जलभराव के कारण लगातार तीसरी बार पानी से होकर निकाली गई शव यात्रा, ग्रामीणों में आक्रोश
Osian, Jodhpur | Oct 10, 2025 ओसियां क्षेत्र के चेराई में हुई भारी बारिश से अभी तक पानी की निकासी नहीं हो पाई है। जिसके चलते लगातार आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं क्षेत्र में लगातार जल भराव रहने से तीसरी बार शव यात्रा इसी रास्ते से होकर निकली है।