बालूमाथ: हिंद भारती ने बालूमाथ में छठ व्रतियों को सुविधा देने का लिया निर्णय, छठ तालाब का लिया जायजा
आज गुरुवार की दोपहर तीन बजे बालूमाथ स्थित प्रतीक्षा होटल सभागार में हिंद भारती संस्था के सदस्यों और पदाधिकारी की बैठक अध्यक्ष रवि कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संस्था द्वारा छठ महापर्व को लेकर छठ व्रतियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर विचार विमर्श किया गया और बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी छठ महापर्व के अवसर पर हर सुविधा देने का निर्णय लिया गया।