रादौर के सरकारी अस्पताल में भी भी आधार कार्ड से संबंधित सेवाओं की सुविधा मिलेगी। इससे स्थनीय लोगों को आधार से जुड़े कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इससे पहले शहर में यह सेवाएं नगर पालिका और डाकघर में ही उपलब्ध थीं। शाम पांच बजे जानकारी देते हुए रादौर सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉ. विजय परमार ने बताया कि अस्पताल के मुख्य गेट के पास बनाए गए केंद्र में आधार से संबंधित सभी कार्य कराए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पहले अस्पताल में आधार केंद्र न होने के कारण नवजात बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए परिजनों को बाहर जाना पड़ता था।