पुल्ला गुमदेश: पीएमश्री दिगालीचौड़ में बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ
शनिवार को दोपहर दो बजे प्रधानाचार्य डॉ. सुधाकर जोशी की अध्यक्षता पर कक्षा 9 से 12 तक की बालिकाओं के आत्मरक्षा के प्रशिक्षण का समापन हुआ। कराटे कोच दीपक सिंह अधिकारी और प्राची ओली ने बालिकाओं को आत्मरक्षा करने के लिए किक, पंचिंग, ब्लाक आदि कराटे के गुर सिखाए। इस दौरान कराटे प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।