मेहगांव में विशेष न्यायालय ने मंगलवार को कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।तथा 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।16 जनवरी 2021 की रात मां अपनी नाबालिग बेटी के साथ सो रही थी। देर रात जब मां की नींद खुली, तो बेटी खाट पर नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालान पेश किया।