सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर थाना रवाजना डूंगर ने नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध कार से 2 किलो चांदी व ₹100000 नगद किया ज़ब्त
सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल आईपीएस के निर्देशन में थाना रवाजना डूंगर के द्वारा थाना अधिकारी हरीमन मीणा उप निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा संदिग्ध कार से 2 किलो चांदी और ₹100000 नागद जप्त किया और कार को जप्त किया गया