धरहरा प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।तापमान में लगातार गिरावट के कारण सुबह और रात में ठिठुरन बढ़ गई है।ऐसे में आमजन, मजदूर,रिक्शा चालक,राहगीर और बेसहारा लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।धरहरा अंचल के द्वारा शनिवार के संध्या लगभग6बजे मुख्यालय,धरहरा रेलवे स्टैंड पार्किंग में अलाव जलाया जा रहा है