सरदारपुर: देदला रोड से फुलकीपाडा के बीच पुलिया पर तेज बहाव में बहे पिता-पुत्र, पिता ने तैरकर जान बचाई, 7 वर्षीय पुत्र लापता
Sardarpur, Dhar | Sep 21, 2025 ग्राम देदला रोड से फुलकीपाडा पीएम सडक पर ग्राम पंचायत कोठडाकला के मजरे कुन्डालपाडा के गोकुल मुनिया अपने पुत्र आनंद के साथ मजदूरी कर बाइक से घर पर आ रहा था। तभी नदी पर बनी पुलिया पर पानी के बहाव मे गड्डे मे बाइक के अंसुलित होकर नदी मे गिर गया। इस बीच पिता जैसे तैसे तैर कर नदी के किनारे आ गया वही उसका 7 वर्षीय पुत्र आनंद नदी में बह गया।