कालापीपल: ग्राम इमलीखेड़ा में खेत से ट्रैक्टर निकालने की बात पर मारपीट, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की
इमली खेड़ा निवासी फरियादी किशोर ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई,जिसमें बताया कि ट्रैक्टर लेकर वहां बक्खर फेरने अपने खेत में जा रहा था ,तभी रास्ते में रमेश ,रामबाबू ,दीपक व एक महिला ने ट्रैक्टर रुकवा लिया व खेत में से ट्रैक्टर नहीं निकलने दिया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया की गाली गलौज सहित मारपीट में तब्दील हो गया।