जमुई: मनीयड्डा में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट, चार लोग हुए घायल
Jamui, Jamui | Sep 14, 2025 टाउन थाना क्षेत्र के मनीयड्डा गांव में रविवार की दोपहर 3 बजे के करीब आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से चार लोग घायल हो गए। सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायल की पहचान मनीयड्डा निवासी बालेश्वर मांझी (75) वर्ष शंभू मांझी (45) वर्ष पंकज मांझी (25) वर्ष मंजू मांझी (25)वर्ष के रूप में की गई है।