लालगंज: लालगंज कोतवाली पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौज और जानलेवा धमकी के मामले में दो नामजद समेत चार लोगों पर दर्ज किया केस
कोतवाली के परसपुर खीरी निवासिनी प्रीती वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती बाइस नवम्बर को दोपहर ढ़ाई बजे पति जियालाल , उसकी मां सोना व दो अज्ञात विवाद करने लगे। मना करने पर गाली देते उसे व उसके भाई को मारा पीटा। भाई की बाइक तोड़कर नष्ट कर दिया। शोर मचाने पर धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने जियालाल समेत चार के खिलाफ रविवार शाम 6 केस दऔर्ज किया है।