हजारीबाग के केरेडारी में मुआवजा और विस्थापन को लेकर कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता सरकार पर हमलावर हैं। पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि उन्हें सरकार पर भरोसा नहीं है, इसलिए न्याय के लिए कोर्ट जाना पड़ रहा है। वहीं अंबा प्रसाद ने 2013 का कानून लागू करने और विस्थापितों को मुआवजा देने की मांग की। नेताओं के बयानों से सियासी घमासान तेज हो गया है।