अररिया: अररिया में साइकिल रैली से मतदाता जागरूकता को मिली गति, 11 नवंबर को होगा मतदान
Araria, Araria | Oct 24, 2025 बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए अररिया जिले में मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है। शुक्रवार को स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत एक जोरदार साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसने जिले के युवाओं, महिलाओं और पहली बार मतदाता बनने वालों को वोटिंग के लिए प्रेरित किया।