घाटीगांव: ग्वालियर में कंटेनर ने मामी और भांजी को टक्कर मारी, सिरोल में 40 वर्षीय महिला की मौत
ग्वालियर में कंटेनर ने मामी और भांजी को मारी टक्कर, 40 वर्षीय महिला की मौत, सिरोल की घटना ग्वालियर में सरोल थाना क्षेत्र के सिकरौदा चौराहा पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क पार कर रही मामी और भांजी को टक्कर मार दी, इस हादसे में 40 साल की फूलवती की मौत हो गई है उनकी 5 साल की भांजी अनुष्का घायल है।