अम्बाला: अंबाला छावनी में चोरों की अनोखी चोरी का वीडियो वायरल
Ambala, Ambala | Nov 1, 2025 अंबाला छावनी में चोरों की हॉस्टल लगातार बुलंद होते जा रहे हैं चोरों में अब किसी का भी खौफ नजर नहीं आ रहा ताजा मामला वाला छावनी से देखने को मिल रहा है जहां पर चोरों ने एक अलग तरीके से चोरी की है पहले तो दुनाली की मदद से निशान लगाया और उसके बाद गाड़ी का शीशा तोड़कर वहां से चला गया जिसके बाद दूसरा व्यक्ति जाकर उसमें से बैग उठा कर ले गया