तामिया: कुआंबदला में यूरिया से भरी पिकअप पलटी, वाहन में फंसा ड्राइवर, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
आज दिन बुधवार 5 नवंबर 8:30 तामिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैनो मंदिर कुआं बादला के समीप एक यूरिया से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई मौके की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आशीष जैतवार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तत्काल वाहन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाल 108 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया बताया जा रहा है की जेसीबी की सहायता से और स्थानी लोगों।