चंदिया: बहेरवाह गांव में रास्ता रोककर युवक से मारपीट, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज
Chandia, Umaria | Oct 24, 2025 उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहेरवाह गांव में रास्ता रोककर एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी दौलतराम यादव (26) निवासी बहेरवाह अपने कार्य से जा रहा था, तभी रास्ते में बाबूराम, संदीप और बाबूराम के परिजन ने उसे रोक लिया। बताया गया है कि तीनों आरोपी आपसी विवाद को लेकर फरियादी से गाली-गलौज।की