गौरिहार: मवईघाट में बालू माफिया का आतंक, किसान की ज़मीन से जबरन अवैध बालू निकाले जाने पर जान से मारने की धमकी
छतरपुर के गौरिहार क्षेत्र में बालू माफिया का आतंक सामने आया है। ग्राम मवईघाट के गरीब किसानों ने एसपी को आवेदन देकर शिकायत की है कि बालू माफिया उनकी कृषि भूमि का उपयोग जबरन अवैध बालू ट्रक निकालने के लिए कर रहे हैं। आवेदक देवीदीन पटेल निवासी मवईघाट, थाना गौरिहार ने रविवार की शाम करीब 4 बजे बताया कि लालजी पटेल और देवीदयाल पटेल उनकी खेती की जमीन पर अवैध रूप से ब