घरघोड़ा: साइबर ठगी का भंडाफोड़: पुसौर पुलिस ने दो म्यूल खाता धारकों को किया गिरफ्तार, 6.92 लाख की ठगी राशि का खुलासा
रायगढ़ की पुसौर पुलिस और साइबर सेल ने साइबर ठगी में उपयोग किए गए दो म्यूल खाता धारकों—ईश्वर सिदार और ऋषि कुमार सिदार—को गिरफ्तार किया। दोनों ने 1000 रुपये के लालच में बैंक खाता उपलब्ध कराया था, जिसमें 6.92 लाख रुपये की ठगी रकम का लेनदेन हुआ। दोनों आरोपियों पर BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया।