तमकुही राज: विधायक डॉ. असीम कुमार राय ने एनएच 727बी का निर्माण कार्य रोका, जल निकासी को लेकर जताई नाराजगी
तमकुहीराज में बन रहे एनएच 727बी के जीरो प्वाइंट पर जल निकासी को लेकर विवाद। क्षेत्रीय विधायक डॉ. असीम कुमार राय और चेयरमैन जेपी गुप्ता ने निर्माण कार्य रुकवाया। आरोप—हाईवे अथॉरिटी के कार्य से नगर के पांच वार्डों की जल निकासी बाधित होगी। विधायक ने परियोजना निदेशक से फोन पर की बात।