अमानगंज: वार्ड नंबर 10 का युवक 2 दिन से लापता, गुमशुदगी का मामला दर्ज
मंगलवार शाम 5:00 पुलिस थाना अमानगंज पहुंचकर फरियादिया शांति बाई पति श्यामलाल प्रजापति उम्र 50 साल निवासी वार्ड क्र. 10 बाजार मोहल्ला अमानगंज ने थाना उपस्थित होकर जुवानी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मेरा छोटा लड़का कैलाश कुमार उम्र 20 साल का टावर के सामने पुराने वाले घर में अपने दादा के साथ रहता था