दातागंज: दातागंज बायपास पर एक ट्रक में हाई टेंशन लाइन की चपेट आने से लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक
दातागंज बायपास पर देर रात एक ट्रक में हाई टेंशन लाइन की चपेट आने से आग लग गई। ट्रक में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। मंगलवार शाम 3 बजे ट्रक को खाली कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ट्रक में महत्वपूर्ण पार्ट भरे हुए थे। 11 हजार की लाइन में आने से एक हादसा हुआ है। खाली होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।