कोंच क्षेत्र के ग्राम बसोव निवासी घनाराम पुत्र टँटे ने गुरुवार की दोपहर 2:30 बजे पुलिस एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरी आराजी में गेहूं की फसल बोई हुई थी घटना दिनांक 2 जनवरी की है जब ग्राम का निवासी करन सिंह पुत्र लाखन सिंह शराब पीकर गाली गलौच करने लगा, जिसे मेरी बहुओं ने डांटते हुए डायल पुलिस को बुला लिया था, इसके बाद उसने फसल को बखरकर बर्बाद कर दिया।