मुरैना नगर: मुरैना के ममहाकाल मंदिर में पूरव मंडल अध्यक्ष पद के लिए 3-3 नामों पर चर्चा
संगठन पर्व के अंतर्गत जिले में बूथ समिति गठन पूर्ण होने के बाद अब जिले के मंडल अध्यक्षों के लिए रायशुमारी की जा रही है | जिसमें 11 दिसंबर को मुरैना विधानसभा में पूरव मंडल अध्यक्ष के लिए रायशुमारी हुई, निर्वाचन अधिकारी विजय जादौन ने पूरव मण्डल के नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्षों से मंडल अध्यक्ष के लिए अपनी राय के रूप में 3-3 नाम लिए! महाकाल मंदिर पर हुई बैठक