राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण, डूंगरखेड़ा मंडल की हर पंचायत में पहुंचा विकास रथ, कहीं भारी भीड़ तो कहीं नाराजगी
बदनोर सोमवार दोपहर 2 बजे राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे विकास रथ मोबाइल वैन अभियान के तहत भाजपा डूंगरखेड़ा मंडल क्षेत्र की सभी पंचायतों में विकास रथ पहुंचा। अभियान के अंतर्गत सारोठ, डूंगरखेड़ा, शेखावास, जेताखेड़ा, लगेतखेड़ा व बोरवा पंचायत मुख्यालयों पर मोबाइल वैन के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी योजनाओं की