बिहार: डुमरावां डबल मर्डर केस: निर्दोष का नाम हटाने की मांग को लेकर अस्पताल चौराहा पर दूसरे दिन भी अनशन जारी
Bihar, Nalanda | Sep 16, 2025 डुमरावां गांव में हुए डबल मर्डर केस में निर्दोष को फसाने के विरोध में अस्पताल चौराहे पर दूसरे दिन भी अनशन जारी है। मंगलवार की सुबह 10 बजे अनशन पर बैठी महिला ने बताया कि उनका निर्दोष बेटा को मर्डर केस में फसाया गया है। घटना के बक्त वेता मौजूद नही था फिर बी उसका भी नाम एफआईआर में दर्ज किया गया है। लोगों ने सरकार और पुलिस पदाधिकारी से मांग किया है निर्दोष को