पानीपत: पानीपत में डीजे के साथ हनुमान सभा में नहीं मिलेगी एंट्री, सभी संस्थाओं ने लिया फैसला
पानीपत में 2 अक्टूबर को दशहरा बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।दशहरे में किसी प्रकार का विघन में पड़े। इसको लेकर पानीपत की सभी दशहरा कमेटियों ने एकजुट होकर फैसला लिया है कि इस बार हनुमान सभा अपने साथ डीजे लेकर न हीं तो शहर में भ्रमण करेंगे और ना ही डीजे के साथ कोई भी हनुमान सभा दशहरा ग्राउंड में एंट्री कर पाएगी।दशहरा कमेटियों ने डीजे लेकर आने वाले सभी सभाओं