छाता: छाता में रालोद कार्यकर्ताओं की महा रैली को सफल बनाने के लिए बैठक, 16 नवंबर को होगी महारैली
Chhata, Mathura | Nov 10, 2025 राष्ट्रीय लोक दल की आगामी 16 नवंबर को होने वाली विशाल महा रैली को सफल बनाने के लिए छाता डाक बंगले पर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई । तहसील के अधिकतर गांवों के पदाधिकारी व समर्थक इस बैठक में शामिल हुए पूर्व मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर पूर्व अध्यक्ष चौधरी जगपाल सहित तमाम आसपास के कार्यकर्ता मौजूद रहे जहां लोगों से भाग लिया।