पटियाली: म्यासुर गांव की लुटेरी दुल्हन ससुराल से माल और जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हुई
जनपद कासगंज के पटियाली तसलील क्षेत्र के गांव म्यासुर की रहने वाली एक बहू बीते कुछ दिन पूर्व अपनी ससुराल से करीब दो लाख रुपये का मालजेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी,बता दें यह शादी लगभग 5 माह पूर्व हुई थी,पूरे मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है,साथ ही यह जानकारी आज रविवार को 11 बजे मीडिया को भी दी गयी है ।