बोलबा: बोलबा लेटाबेड़ा गांव में एकलव्य मॉडल आवास विद्यालय बंद, ज़मीन पर बन रहा है कॉलम
Bolba, Simdega | Nov 9, 2025 बोलबा लेटाबेड़ा गांव में केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनवाई जा रहे एकलव्य मॉडल आवास विद्यालय में जमीन के ऊपर कलम बनाने का मामला सामने आया है ।वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है की जमीन के ऊपर बेस बनाकर मिट्टी डालकर छुपाया जा रहा है। इस मामले में रविवार को 3:00 बजे डीसी सिमडेगा ने कहा है कि अनुमंडल पदाधिकारी को जांच के निर्देश दिए है।