श्रीमाधोपुर: रींगस में सांडों की लड़ाई के दौरान सब्जी विक्रेता पर किया गया हमला
रींगस में इन दिनों बेसहारा पशुओं का आतंक बना हुआ है, आज कस्बे की रामानंद रोड़ पर श्याम मार्केट में दो सांडों की लड़ाई में सब्जी विक्रेता घायल हो गया। जिसको स्थानीय लोगों ने उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो सांड आपस में लड़ते हुए अचानक सब्जी विक्रेता श्रीमाधोपुर निवासी कालूराम पर हमला कर दिया एक गायक हुए हमले से सब्जीविक्रेता संब