बेरमो: बोकारो जिला ग्राम सभा मंच ने तेनुघाट में बैठक कर 7 सूत्री मांग रखी
Bermo, Bokaro | Jan 8, 2026 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के बोकारो जिला ग्राम सभा मंच ने गुरुवार को तेनुघाट में बैठक कर 7 सूत्री की मांग किया है।समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि बोकारो जिला ग्राम सभा मंच एक बैठक हुआ।जिसमें 9 प्रखंड ग्राम सभाओं के वन अधिकार समिति ,सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति अध्यक्ष सचिव 15 पदाधिकारी पुरुष /महिला थे।केंद्रीय प्रभारी राजेश कुमार महतो भी मौजूद थे।