चरखारी: चरखारी गोवर्धन मेले में पुलिस ने बिछड़े बालक को उसके परिवार से मिलाया, एक श्रद्धालु का खोया मोबाइल भी बरामद कर सौंपा
चरखारी के गोवर्धन मेले में पुलिस ने मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है। मेला चौकी पुलिस ने बिछड़े बालक कान्हा पुत्र पंकज को खोजकर उसकी मां को सकुशल सौंपा। वहीं, श्रद्धालु अंकित त्रिपाठी का मेला परिसर में खोया मोबाइल फोन भी पुलिस ने ईमानदारी से बरामद कर वापस किया। इस सराहनीय कार्य को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने टीम को बधाई दी है।