रोहतक: रोहतक पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए चार आरोपियों की फोटो जारी, सभी सांपला के, पुलिस कर रही पूछताछ
Rohtak, Rohtak | Nov 1, 2025 रोहतक पुलिस ने जसिया गांव मुठभेड़ में गिरफ्तार किए आरोपियों के फोटो जारी की है जिनकी पहचान भी सामने आई है आरोपियों की पहचान साहिल पुत्र दयावान निवासी खेड़ी सापला,प्रवीण पुत्र रणधीर सापला,गौरव पुत्र दिनेश सापला,मोहित पुत्र मोनु खेड़ी सापला, व सन्नी पुत्र अनिल देव कॉलोनी सांपला के रूप में हुए इनमें से एक युवक शाहिल घायल है सभी से पूछताछ की जा रही है।