निघासन: निघासन तहसील क्षेत्र के सेमरापुरवा में बाढ़ पीड़ित किसान को नहीं मिली राहत राशि, शिकायत के बावजूद जिम्मेदार मौन
लखीमपुर खीरी जिले के सेमरापुरवा गांव निवासी रामासरे पुत्र मिश्री लाल ने प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रामासरे का कहना है कि बीते दिनों आई भीषण बाढ़ में उनके खेत की पूरी फसल बर्बाद हो गई थी। सरकार की ओर से किसानों को बाढ़ राहत राशि दी गई, लेकिन उन्हें सूची से बाहर कर दिया गया।