पुल्ला गुमदेश: जिले की नेपाल सीमा के नागार्जुन मंदिर में तीन दिवसीय नगरूघाट मेले का शुभारंभ हो गया है
सोमवार दोपहर दो बजे मेला समिति जगदीश चंद्र कलौनी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह ढेक ने मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजित क्रास कंट्री दौड़ में चमदेवल के पुष्कर चंद, सागर धौनी, पवन रेंसवाल, नितिन बोहरा, कमल धौनी पहले पांच स्थानों पर रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में महेंद्र सिंह, धीरज चंद और सुभाष धौनी विजय रहे।