बेरमो: नया बस्ती गांव: पति ने पत्नी पर हथौड़े से हमला कर चाकू से गला रेता, हत्यारा पति गिरफ्तार
Bermo, Bokaro | Nov 9, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के डीवीसी पुनर्वासित नया बस्ती गांव में रविवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे एक दर्दनाक घटना सामने आया है।बताया गया कि शनिवार रविवार मध्य रात्रि को एक पति 35 वर्षीय रुपेश यादव ने सोई हुई अपनी 30 वर्षीय पत्नी झालो देवी की पहले हथौड़े से सिर पर वार कर दिया।फिर चाकू से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दिया।घटना रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है।