बंजरिया: बंजरिया पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में फरार तस्कर को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा
शराब तस्करी के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को बंजरिया पुलिस गिरफ्तार कर सोमवार दो बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के झखिया का बिकेश कुमार है। जिस पर बंजरिया थाना में कांड संख्या 355/25 दर्ज था। वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था,गुप्त सूचना के आधार पर रविवार उसके घर से उसकी गिरफ्तारी हुई ।