गांव धामेडी में घर के बाहर राजू पिता घनश्याम और मधु पिता घनश्याम दोनों निवासी धामेडी द्वारा घर के सामने गोबर रखने की बात को लेकर 95 वर्षीय वृद्ध महिला जानी बाई पति कनीराम वह उसकी बेटी ललिता बाई दोनों निवासी धामेडी के साथ गाली गलौच कर मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी जिसपर ललिताबाई ने पिपलोदा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।