शनिवार की शाम 07 बजे के करीब काव्यकुंज म्यूजिकल ग्रुप की स्वाति गुप्ता और गौरव गुप्ता ने एक वीडियो जारी किया।जिसमें उन्होंने ने जानकारी दिया कि 02 नवंबर रविवार को रजत राज्योसत्व कार्यक्रम पीजी कॉलेज मैदान में पूरी टिम अपनी शानदार प्रस्तुति देगी।जिसमें जिले वासियों को शामिल होने का आमंत्रण दिया गया।