पेटलावद: जिला सलाहकार समिति के सदस्य बनने पर बोडायता में नवीनचंद्र सिंह राठौर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
शनिवार को शाम 5 बजे ग्राम बोड़ायता में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नवीन चंद्र सिंह राठौर को झाबुआ जिले के सलाहकार समिति के सदस्य बनने पर माला पहनाकर स्वागत किया। जंहा बोडायता सरपंच दिनेश गणावा, अग्निनारायण सिंह राठौर, महेंद्र सिंह बाछीखेड़ा, राजकुमार पालीवाल, आसाराम पाटीदार, कालू सिंह मेडा, सांतु गणावा, दीपक पाटीदार, आदि मौजूद थे।