बहल: गांव बड़वा की बेटी जय शर्मा (IPS) बनीं एसपी, क्षेत्र का नाम रोशन किया
Bahal, Bhiwani | Nov 26, 2025 गांव बड़वा की होनहार बेटी कुमारी जय शर्मा (IPS) ने मात्र 25 वर्ष की आयु में पुलिस अधीक्षक (SP) का पद संभालकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरा गांव, हल्का, जिला और प्रदेश गौरवान्वित है।