गौरीगंज: अमेठी जिले के 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कुल 3156 मरीजों का हुआ उपचार
अमेठी जिले के 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आज 14 सितम्बर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिले के अमेठी क्षेत्र के गोसाईगंज, व विशेश्वरगंज, संग्रामपुर के चन्देरिया ,भादर के रामगंज भेंटुआ क्षेत्र शिवगंज, मडेरिका गौरीगंज क्षेत्र साहित 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले में कुल 3156 मरीजो का उपचार किया गया है।